• Thu. Nov 21st, 2024

रोटरी क्लब कनखल द्वारा नेशनल बिल्डर आवार्ड देकर किया शिक्षकों को सम्मानित, केयर नर्सिंग कॉलेज में आयोजित किया गया शिक्षक दिवस,मुख्य अतिथियों के रूप मे पहुंचे डी आई जी अनंत शंकर ताकवाले,

ByManish Kumar Pal

Sep 10, 2023

News National

हरिद्वार/ शिक्षा दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप मे पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक आईपीएस अनन्तशंकर ताकवाले ने कहा कि जगतगुरुश्री कृष्णा की लीलाएं उनके द्वारा महाभारत के दौरान अर्जुन को दिए गए गीता ज्ञान का एक-एक शब्द बहुअर्थीय,जगत कल्याण एवं मानव जाति को दिशा देने वाला है। जिन भगवान श्री कृष्ण ने संसार को गुरुतत्व प्रदान किया उनके उत्सव के साथ ही शिक्षकों का सम्मान अपने आप में अभिभूत करने वाला है।
रोटरी क्लब कनखल द्वारा केयर नर्सिंग कॉलेज में आयोजित शिक्षक दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में आयोजित नेशन बिल्डर अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी अनंत शंकर ताकवाले ने यह भी कहा कि प्रत्येक इंसान के जीवन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिस प्रकार स्वर्णकार सोने को पीट-पीटकर एक सुंदर आभूषण तैयार करता है, उसी प्रकार शिक्षक की डांट-फटकार, ज्ञान किसी भी इंसान को महान व्यक्तित्व प्रदान करता हैं। शिक्षक सदैव अपने विद्यार्थी को अपने से आगे बढ़ाने की कामना करता है। शिक्षक ही वह व्यक्ति होता है, जो की अपने शिष्य को हर परिस्थिति से लड़ने का साहस देता है। सनातन धर्म में गुरु शिष्य परंपरा पौराणिक है। भगवान राम अपने गुरु वशिष्ठ से शिक्षा दीक्षा प्राप्त करने के लिए उनके साथ गुरुकुल गए। महाभारत काल में भी द्रोणाचार्य ने ही पांडवों व कौरवों को शस्त्र-शास्त्र की शिक्षा दी। महाभारत के दौरान ही भगवान श्रीकृष्ण ने जगत कल्याण के लिए अर्जुन को गीता के उपदेश देकर संसार को ज्ञान प्रदान किया। आज भगवान श्रीकृष्णा की लीलाओं के मंचन के साथ शिक्षक का सम्मान किया जाना अपने आप में अस्मरणीय पल है।

वहीँ विशिष्ट अतिथि डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुपम जग्गा ने कहा कि शिक्षकों का वास्तविक सम्मान विद्यार्थियों के सफल होने से होता है, इन कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को अपने कार्य को और निपुणता से करने का प्रोत्साहन मिलता है। इस मौके पर रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष एवं केयर नर्सिंग कॉलेज के एचडी राजकुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए कहा कि आज एक साथ शिक्षा जगत की इन महान विभूतियों को अपने परिसर में प्रकार हम कृतार्थ हो गए हैं।इस कार्यक्रम के माध्यम से से सम्मानित होने वाले सभी शिक्षक अपने आप में एक-एक संस्थान है, आपके अनुभव लग्नशीलता शिक्षा प्रेम के कारण आज हजारों हजार बच्चे सफलता की ऊंचाइयों को चूम रहे हैं, आप वंदनीय है,आपके द्वारा किया गया कार्य अतुल्यनीय है।
इस मौके पर केयर कॉलेज की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, गुरु वंदना,शिव तांडव व श्री कृष्णा जन्मोत्सव पर भव्य तथा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को उत्साहित किया। बच्चो द्वारा शिक्षक के जीवन पर आधारित लघुनाटिका ने भी सभी का मन मोह लिया।
अतिथियों का आभार रोटरी क्लब कनखल के महासचिव प्रदीप तोमर व रोटिरियन आशीष शिप्रा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में रोटेरियन अशोक सप्रा,प्रीतशिखा शर्मा,चेतन घई, मनोज सुबुद्वि व अनूपा सुबुद्वि,प्रदीप अग्रवाल व गीतिका अग्रवाल,अभिषेक अरोड़ा व भाविका अरोड़ा,सचिन बटाला व पूजा बटाला, अनुभव गर्ग,हर्षिता,उपदेश तोमर, निशांत मेहता, हिमानी मेहता, पंकज सचदेवा ,शालू सचदेवा,ईश मोंगिया, हरपाल सिंह, राजीव अरोड़ा, अक्षय व राधिका अग्रवाल,अभिषेक अरोड़ा, अनिल केशवानी,अनिल खुराना, मुकेश व पूर्णिमा मल्होत्रा, पुलकित व तानिया गर्ग,सुभंगिनी शर्मा के अतिरिक्त केयर कालेज की फैक्ल्ट्री व स्टाफ मौजूद रहे।

रोटरी क्लब कनखल द्वारा सम्मानित शिक्षकगण,

मनोज कपिल,प्रधानाचार्य,डीएवी स्कूल, पूनम श्रीवास्तव प्रधानाचार्य डीपीएस दौलतपुर, रश्मि चौहान प्रधानाचार्य एंजल्स एकेडमी,अमित चौहान प्रधानाचार्य माँ सरस्वती पब्लिक स्कूल, राजेंद्र चौहान प्रधानाचार्य बाल सदन बहादराबाद, श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल प्रधानाचार्य एच आर पब्लिक स्कूल लक्सर, श्रीमती सुमन पाठक प्रधानाचार्य एटी गसों रोशनाबाद,सुगंधा नौटियाल प्रधानाचार्य होली गंगेश पब्लिक स्कूल, श्रीमती पूनम राना प्रधानाचार्य जीजीआईसी ज्वालापुर, पुलकित गर्ग निर्देशक सैनफोर्ड स्कूल शिवालिक नगर, लोकेंद्र अर्थवाल प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2, श्रीमती वंदना असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीराम हिमालय इंस्ट्टियूट जॉलीग्रांट, सरिता मलिक प्रधानाचार्य राष्ट्रीय कन्या जूनियर हाईस्कूल,नेहा शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग,निर्मला कुमारी प्रधानाचार्य प्राइमरी विद्यालय बिशनपुर कुंडी, मिस अंजलि केसवानी शिक्षिका डीपीएस रानीपुर, विनोद पोखरियाल असिस्टेंट टीचर गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल अंबेडकर बस्ती बहादराबाद, मीनाक्षी जोशी शिक्षिका एचईसी, रोहित कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर कोर यूनिवर्सिटी, राखी बोरा मेट्रो हॉस्पिटल, कविता नेगी स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल।

Related Post

यहाँ डॉक्टरों का ही हो इलाज,रोशनाबाद मे तेजी से फैल चूका है झोलाछाप डॉक्टरों का जाल, बार बार घट रही अप्रिय घटनाओं के बाद भी स्वास्थ्य विभाग क्यों नही कस रहा नकेल,
रोशनाबाद wifi एयर फाइबर की घटिया दर्जे की कस्टमर सर्विस से परेशान ग्राहक ने बुकिंग के बाद ही कम्पनी से पैसे मांगे वापस,रोशनाबाद क्षेत्र के लोग रहे सावधान,कस्टमर सर्विस क़ो रखे ध्यान मे, एडवांस ना दे पैसे,
सिडकुल दीपगंगा अपार्टमेंट मे लगा निशुल्क विशेष एक्यूप्रेशर थेरेपी शिविर, जानिये क्या है इसकी विशेषता और शरीर के लिये कितना है आवश्यक और लाभदायक,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed