News National
बहादराबाद / ब्लॉक बहादरा बाद के अंतर्गत बिजली चोरी कि घटनाओं को रोकने के लिये बिजली विभाग नें एक बड़ी कार्यवाही कि हैं जिसमे ग्राम रोशनाबाद मे आठ व रतनपुर मे लगभग बारह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मुक़दमे दर्ज किये गये हैं
एसडीओ बहादरा बाद अमित तोमर, जेई पीतम सिंह,सुमित त्यागी व एई विकास कुमार ओर रोबिन सिंह कि टीम द्वारा क्षेत्र मे यें कार्यवाही कि गई हैं,
चूंकि रोशनाबाद एक ऐसा क्षेत्र बन चूका गई जहाँ बाहरी लोग मकान बनाकर किराये का कारोबार कर रहे हैं,जहाँ किरायदारी के लालच के चलते मकानो मे रहने वाले किराएदारों के लिये अधिकतर मकान मालिकों नें बिजली मुफ्त कर रखी हैं,ओर यें बिजली मकान मालिक स्वयं चोरी कर अपने किराएदारों को उपलब्ध करा रहे हैं,जो एक बड़ा अपराध हैं,बता दें कि शाम छ बजे से सुबह के दस बजे तक 90% लोग कटवे डाल लेते हैं,अब आप समंझ सकते हैं कि इस क्षेत्र मे कितने बड़े स्तर पर बिजली चोरी का बड़ा खेल चल रहा हैं,जिसके चलते बहादरा बाद बिजली विभाग अब कमर कस चूका हैं,ओर इसी के चलते यें कार्यवाही कि गई हैं,