• Thu. Oct 23rd, 2025

बहादरा बाद बिजली विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही,बिजली चोरो पर कसी नकेल,जानिये किस किस क्षेत्र मे हुई कार्यवाही,

ByManish Kumar Pal

Sep 27, 2023

News National

बहादराबाद /  ब्लॉक बहादरा बाद के अंतर्गत बिजली चोरी कि घटनाओं को रोकने के लिये बिजली विभाग नें एक बड़ी कार्यवाही कि हैं जिसमे ग्राम रोशनाबाद मे आठ व रतनपुर मे लगभग बारह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मुक़दमे दर्ज किये गये हैं

एसडीओ बहादरा बाद अमित तोमर, जेई पीतम सिंह,सुमित त्यागी व एई विकास कुमार ओर रोबिन सिंह कि टीम द्वारा क्षेत्र मे यें कार्यवाही कि गई हैं,

चूंकि रोशनाबाद एक ऐसा क्षेत्र बन चूका गई जहाँ बाहरी लोग मकान बनाकर किराये का कारोबार कर रहे हैं,जहाँ किरायदारी के लालच के चलते मकानो मे रहने वाले किराएदारों के लिये अधिकतर मकान मालिकों नें बिजली मुफ्त कर रखी हैं,ओर यें बिजली मकान मालिक स्वयं चोरी कर अपने किराएदारों को उपलब्ध करा रहे हैं,जो एक बड़ा अपराध हैं,बता दें कि शाम छ बजे से सुबह के दस बजे तक 90% लोग कटवे डाल लेते हैं,अब आप समंझ सकते हैं कि इस क्षेत्र मे कितने बड़े स्तर पर बिजली चोरी का बड़ा खेल चल रहा हैं,जिसके चलते बहादरा बाद बिजली विभाग अब कमर कस चूका हैं,ओर इसी के चलते यें कार्यवाही कि गई हैं,

Related Post

हरिद्वार में दिवाली की छुट्टियों में सेंधमारी, सिडकुल पुलिस ने 24 घंटे में दो चोरों को चोरी के माल सहित दबोचा, कईं लाख का माल बरामद,कबाड़ी और एक साथी फरार
रानीपुर क्षेत्र में जनता के बीच तेजी से उभर रहा ये एक चेहरा!धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ाई क्षेत्र मे हलचल, दीपावली पर बड़े स्तर पर मिठाई वितरण से बढ़ी चर्चा,
हरिद्वार पुलिस का दिवाली धमाका — जनता को मिला “मोबाइल वापसी” का स्पेशल गिफ्ट,सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन रिकवरी के तहत 32 खोए मोबाइल बरामद — करीब ₹8 लाख की रिकवरी, चेहरों पर लौटी मुस्कान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed