News National
रोशनाबाद देशी शराब के ठेके पर अनियमिततायें ओर कानून किस प्रकार तोड़ा जा रहा है अगर वह देखना हो तो आप पहुंचे यहाँ रोशनाबाद सिडकुल के उस देशी शराब के ठेके पर जहाँ आप चौबीसो घंटे शराब की ख़रीदारी कर सकते है,यूँ तो उत्तराखण्ड सरकार नें शराब बिक्री का एक समय निर्धारित किया है लेकिन यहाँ की स्तिथि देख वह मात्र एक औपचारिकता ही कहीं जायेगी,क्योंकि यहाँ समय के अंतर्गत ओर समय के उपरान्त अलग अलग मूल्य निर्धारित किये गये है, अगर आप सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कोई भी शराब यहाँ से खरीदते है तो वह आपको निर्धारित छपे मूल्य पर ही मिलेगी लेकिन अगर आप समय के उपरान्त यानि रात 10 बजे के बाद से सुबह 10 बजे के मध्य कोई शराब खरीदते है तो उस पर आपको 40 रूपये से 50 रूपये अधिक चुकाने होंगे,
आबकारी अधिकारियों के संरक्षण मे चल रहा रोशनाबाद का यें चर्चित ठेका
हैरान करने वाली बात तो यें है की रोशनाबाद देशी शराब का यें ठेका कहीं ओर नही बल्कि हरिद्वार आबकारी विभाग की नाक नीचे चल रहा है,जहाँ से आप चौबीस घंटे शराब की ख़रीदारी कर सकते है,मजे की बात तो यें है की हरिद्वार जिला मुख्यालय भी यहाँ से चंद कदमो की दूरी पर स्थित है,बावजूब इसके न तो यहाँ ओवर टाइम की कोई पाबंदी है ओर न ही ओवर रेटिंग की,
आबकारी विभाग क्यों नही करता कार्यवाही,
सवाल बड़ा है ओर गंभीर भी क्योंकि रोशनाबाद देशी शराब का यें ठेका पहले से ओवर रेटिंग ओर फुल टाइम शराब बिक्री के लिये हरिद्वार मे चर्चित है लेकिन आबकारी विभाग के मधुर संबंध होने के कारण न तो इस पर कोई बड़ी कार्यवाही होती है ओर न ही इनके खिलाफ कोई जांच है,जबकि समय समय पर खबरों के माध्यम से आबकारी विभाग ओर जिले के बड़े प्रसाशनिक अधिकारियों को देशी शराब के इस ठेके की करतूत की जानकारी हमेशा से दी जा रही है,
ग्राहकों द्वारा दी जा रही जानकारी से भी स्पस्ट हो रहा है की बियर की एक बोतल पर 40 से 50 रूपये व देशी शराब की बोतल पर 40 से 60 रूपये तक यहाँ अतिरिक्त वसूल लिये जाते है,लेकिन अच्छी बात यें है की यहाँ से आप किसी भी समय देशी शराब की ख़रीदारी कर सकते है,