• Thu. Jul 31st, 2025

इस ग्रुप के कई अस्‍पतालों पर इनकम टैक्‍स की रेड, मचा हड़कंप,जानिये क्या है ये पूरा मामला,

ByManish Kumar Pal

Oct 19, 2023

 

News National

नोएड़ा /  कर चुकाने में हराफेरी करने के मामले में हुई शिकायत के बाद नोएडा के इस यथार्थ ग्रुप के उपर आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की है। बता दें की उन्हें लगातार टैक्‍स में हेर- फेर और अनएकाउंटेड ट्रांजेक्‍शन की शिकायत मिल रही थी।

आयकर की टीम ने 19 अक्‍टूबर को सुबह साढ़े सात बजे यथार्थ ग्रुप के नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा कई अन्‍य ठिकानों पर एक साथ छापा मारना शुरू किया। इसमें आईटी की नोएडा यूनिट की भी मदद ली जा रही है। बता दें कि नोएडा का ये दूसरा सबसे बड़ा अस्‍पताल का ग्रुप है। इससे पहले मेट्रो और नियो अस्‍पताल पर भी इनकम टैक्‍स की रेड हो चुकी है। इस ग्रुप के अस्‍पताल नोएडा में सेक्‍टर – 110 के अलावा ग्रेटर नोएडा और ग्रैनो वेस्‍ट में भी है।

इसके अलावा इनके रीजनल कार्यालय और एडमिन से जुड़े लोगों के यहां भी छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारी दस्‍तावेजों और उनको मिले इनपुट के आधार पर यथार्थ ग्रुप के पदाधिकारियों से सवाल जवाब कर रहे हैं। इस छापे के बीच अस्‍पताल की इनडोर और आउटडोर ओपीडी में मरीजों को कोई परेशानी नहीं है। बता दें दिल्‍ली यूनिट की कई टीम इस छापे को अंजाम दे रही हैं। यह रेड दो से तीन दिन तक चलने की संभावना जताई जा रही है।

यहां भी मारा था इनकम टैक्‍स का छापा

गौरतलब है कि नोएडा में इनकम टैक्‍स चोरी के मामलों की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। इसी साल इनकम टैक्‍स ने यूफ्लेक्स कंपनी पर सर्चिंग की थी। इनकम टैक्‍स की टीम ने यहां से आधा ट्रक भरकर मिलीं फाइलों की जांच की थी। टीम ने 120 कंप्‍यूटर हार्ड डिस्‍क और 50 डायरियां बरामद की थीं। टीम को इन डायरियों में बोगस लेन -देन दस्‍तावेज मिले थे। जब्‍त की गई 50 डारियों में 8 ऐसी थीं,जिनमें कोडिंग की गई थी। ये कोर्ड वर्ड लेनदेन से जुड़े थे।

उस समय इस ग्रुप पर इनकम टैक्‍स की रेड कई दिनों तक चली थी। इनकम टैक्‍स की सर्च में दस्‍तावेजों में करीब 1500 करोड़ रुपये के लेन-देन की गड़बड़ी मिली थी। इसके अलावा 1000 करोड़ रुपये के बोगस ट्रांजेक्‍शन के दस्‍तावेज भी मिले थे। आयकर अधिकारियों ने यहां 150 से अधिक कर्मचारियों से पूछताछ की थी। इनकम टैक्‍स की टीम को यहां 60 शैल कंपनियों का भी पता चला था करीब 20 ऐसे खते मिले थे, जिनमें 5 से 50 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के ट्रांजेक्‍शन किए गए थे।

Related Post

हरेला पर्व पर रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल द्वारा हरिद्वार ग्रीन्स सोसाइटी रोशनाबाद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन,
सावन माह मे अंतिम चरण पर पहुंची कावड़ यात्रा, वहीँ मौशम ने बदला मिजाज तो हरिद्वार प्रसाशन ने किया अलर्ट,हरिद्वार से गंगाजल उठाकर अपने अपने गंतव्य को तेजी से रवाना हुए कावड़ यात्री,
16 वर्षीय किशोरी का अपने मौलाना शिक्षक पर आरोप,नमाज़ पढ़कर सोने जा रही थीं, गंदी वीडियो दिखाकर उतार दिए मेरे कपड़े और फिर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed