NEWS NATIONAL
रोशनाबाद / बता दें की रोशनाबाद शिवम विहार कॉलोनी यूँ तो पूरी तरह अवैध है लेकिन अभी हाल ही मे कुछ लोगों द्वारा नाले कों कब्ज़ाने के इरादे से यहाँ अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था, लेकिन जैसे ही इसकी सूचना उपजिलाधिकारी अजयवीर कों दी गई तो उन्होंने तुरंत मामले कों संज्ञान मे लेते हुए वहाँ जांच के लिये नायाब तहसीलदार कों भेजा जिसके बाद, उस अवैध निर्माण कार्य कों तुरंत बंद कराकर, निर्माण कार्य कर रहे लोगों से संबंधित कागजात मांगे गये और ज़ब तक यह पुष्ठी न हो जाये की जमीन पंचायती, सरकारी या फिर निर्माण कर रहे लोगों की है तब तक वहां कोई निर्माण कार्य नही होगा,
उपजिलाधिकारी अजयवीर और नायाब तहसीलदार युसूफ द्वारा जिस तरह समय रहते मामले का संज्ञान लिया गया और तुरंत घटना स्थल पर स्वयं पहुंचकर देखा गया उससे आस पास के लोगों द्वारा अधिकारियों की काफी प्रशंसा भी की गई,
सवाल खड़ा होता है की आखिर क्यों और किसके इशारे पर हो रहा पंचायती जमीनों पर कब्जा,
बता दें की रोशनाबाद ग्राम पंचायत की जितनी भी भूमि थी उस पर लगभग लगभग पूरी पर ही भू माफियाओं का कब्जा हो चूका है ये भू माफिया इतने शातिर और तिगडमबाज है कि क्षेत्रीय पटवारी कि मिलीभगत से इन्होने जमीन ट्रांसफर के पहले तो बड़े खेल खेले उसके बाद इन जमीनों पर अवैध कॉलोनी काट उन पर अवैध निर्माण कार्य भी कर डाले, अगर उच्च स्तरीय जांच यहाँ हो जाती है तो अधिकतर कॉलोनीया सरकारी व पंचायती जमीनों पर ही पाई जाएंगी, लेकिन यह जांच का एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब शायद किसी के पास नही,
कब्जा लिये गये पुराने शमशान घाट भी
शर्मनाक बात तो यें है कि रोशनाबाद सूर्यनगर कॉलोनी भी पूरी तरह अवैध है जहाँ रोशनाबाद का ही एक शमशान भी हुआ कर्ता था, लेकिन अवैध कॉलोनीयों मे वो कब और कहाँ गायब हो गया किसी को मालूम नही, यहाँ तक कि अब उसका कोई नामो निशान तक किसी को मालूम नही, दुर्भाग्य ये है कि कोई भी ग्राम वासी इन कॉलोनाइजर के खिलाफ न तो बोलने कों तैयार है और न ही कोई इनके खिलाफ आवाज उठाने का प्रयास करता है,