NEWS NATIONAL
रोशनाबाद / केलविंग केयर कम्पनी के निकट शिवम विहार कॉलोनी मे पिछले कुछ समय से भू माफियाओं द्वारा लगातार पंचायती जमीनों पर कब्जे किये जा रहे है, लेकिन न तो यहाँ कोई शिकायत करने वाला है और न ही आवाज उठाने वाला जिसका खामियाजा आने वाले कुछ समय मे ग्राम वासियों को भुगतना ही पड़ेगा,
अभी हाल ही मे कुछ लोगों द्वारा रोशनाबाद शिवम विहार कॉलोनो मे खुलेआम बरसाती नाले पर भी कब्जा किया जा रहा था, नीचे नाले मे ही लगभग छत्तीस इंच मोटी एक दिवार कर नाले को कब्जाने का कार्य किया जा रहा था, लेकिन एक ग्रामीण द्वारा इसकी वीडियो बनाकर उपजिलाधिकारी अजयवीर को यह सोचकर भेज दी गई कि देखते है क्या होगा, क्योंकि पहले भी बहुत से प्रसाशनिक अधिकारियों को यहाँ पंचायती जमीनों पर होने वाले कब्जो के बारे मे स्थानीय लोगों द्वारा सैकड़ो बार लिखित और मौखिक अवगत कराया गया है लेकिन जांच मे सिर्फ लीपापोती ही कि गई,
एसडीएम अजयवीर व नायाब तहसीलदार द्वारा मामले कों लिया गया गंभीरता से,
बता दें कि जैसे ही हरिद्वार एसडीएम व नायब तहसीलदार को इस कब्जे के बारे मे अवगत कराया गया तो उन्होंने तुरंत 15 मिनट मे मामले को गंभीरता से लेते हुए उस स्थान पर पहुंचकर अवैध निर्माण हो रहे मामले का संज्ञान लिया जहाँ कब्जा चल रहा था और कुछ ही घंटो मे अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त भी कर डाला, जिस कारण पहली बार इस क्षेत्र मे प्रसाशनिक अधिकारियों कि क्षेत्रवासी भारी प्रशंसा कर रहे है,
प्रसाशनिक अधिकारियों द्वारा जताया गया दुर्भाग्य,
इस तरह के मामलो पर प्रसाशनिक अधिकारियों द्वारा स्पस्ट तौर पर यह दुर्भाग्य भी जताया गया कि आखिर क्षेत्रीय व जिम्मेदार लोग क्यों इस तरह के अवैध निर्माण व कब्जो पर ऐतराज नही करते? क्यों इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को नही देते, अगर समय रहते अवैध कार्यों कि सूचना हमें दी जाये तो निश्चित रूप से सवेधानिक कार्यवाही होनी तय है, लेकिन उसके लिये लोगों को सामाजिक तौर पर जागरूक होना पड़ेगा,
आगे भी हो सकती है क्षेत्र मे इस तरह कि कार्यवाही,
इस क्षेत्र मे जितने भी नदी नाले है उन सभी पर धीरे धीरे भू माफिया और प्रॉपर्टी डिलरों द्वारा कब्जे किये जा रहे है,जो कॉलोनीयाँ काटी जा रही है लेकिन एच आर डी ए के मुख्य अधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा यह भी स्पस्ट किया गया है कि इस तरह कि अवैध कालोनीयों मे अगर कोई ग्राहक निर्माण कार्य करता है,तो भविष्य मे खडी होने वाली परेशानियों का वह स्वयं जिम्मेदार हो सकता है, इसलिए सावधान रहे,