News National
सिडकुल / हरिद्वार मे फ़र्ज़ी पत्रकारों द्वारा क्षेत्र मे ब्लेकमेलिंग के मामले तेजी से बढ़ने लगे है, सिडकुल क्षेत्र मे ऐसे असामाजिक तत्वों कि बाढ़ सी आ गई है जो खुद कों पत्रकार बताकर लोगों पर रौब झाड़ रहे है,ब्लैक मैलिंग कर उनसे पैसों कि वसूली कर रहे है,भले ही इन लोगों को पत्रकारिता कि ABCD का भी ज्ञान न हो बावजूद उसके ये तथाकथित स्वयं को पत्रकार बताकर क्षेत्र मे खूब गर्दा उड़ा रहे है, लेकिन समँझ से बाहर ये भी है कि आखिर ये लोग स्वयं को पत्रकार ही क्यों बता रहे है, पुलिस वाला, नेता, या कुछ और क्यों नही?
सिडकुल ऐसा क्षेत्र है जहाँ से पहले भी चार बार ऐसे लोग जेल जा चुके है जो पत्रकार बताकर लोगों से पैसे ऐंठने का काम कर रहे थे,
बता दें कि कल रात फिर से ऐसे ही दो तथाकथित फ़र्ज़ी पत्रकारों कों लोगों ने पकडकर पुलिस के हवाके किया जो पिछले कुछ समय से क्षेत्रीय लोगों कों ब्लैकमेल कर परेशान करने का काम कर रहे थे,
क्षेत्रीय निवासी जोगिंदर सिंह द्वारा ऐसे ही दो लोगों के खिलाफं मुकदमा दर्ज कराया गया है,उनका आरोप है कि ये दोनों लोग पिछले काफी समय से उन्हें परेशान कर रहे थे उनसे बार बार पेसो कों डिमांड कर रहे थे, जोगिंदर का कहना है कि ज़ब मैं कोई अवैध कार्य करता ही नही हूँ तो क्यों मुझे परेशानी कर रहे हो,
जोगिंदर द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि मेरा ट्रैक्टर व जेसीबी का सिडकुल कंपनियों में काम रहता है और काम के ठेके लेता हूं इसी वजह से अनावश्यक रूप से पैसे की मांग करने के लिए मेरे ऑफिस राजा बिस्कुट आकर प्रेस का एक फर्जी आई कार्ड जो की अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ कार्ड नंबर APEKS /012/202 जिसमें नवनीत शर्मा अंकित था दिखाकर पैसे की मांग करने लगे कुछ दिन पहले भी उक्त दोनों तथाकथित पत्रकार नवनीत शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी मंगल विहार कॉलोनी धीरवाली ज्वालापुर व उसका साथी विनीत कौशिक पुत्र जालेदर कौशिक निवासी महादेवपुरम सिडकुल अपने आप को पत्रकार बताते हैं और मीडिया की धमकी देते है,कहीं बार पहले भी अनावश्यक डरा धमकाकर मुझसे और अन्य क्षेत्रवसियों से पैसे ले चुके हैं आज भी यह दोनों मेरे ऑफिस में आए और मुझे मीडिया की धमकी देते हुए ₹20000 की मांग करने लगे, इतना ही नही डरा धमकाकर मुझसे ₹10000 ले भी लिये, लेकिन फिर ये दोनों और ज्यादा पैसों की मांग करने लगे आज भी उपरोक्त तथा कथित पत्रकार पैसे लेने के लिए ऑफिस में ऑफिस आए थे। परन्तु मेरे द्वारा पुलिस कों इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही कि गई,
पुलिस टीम..उप निरीक्षक संदीप चौहान थाना सिडकुल व कांस्टेबल हरिराज थाना सिडकुल