NEWS NATIONAL
हरिद्वार / धर्म नगरी हरिद्वार मे ऐसे बहुत से छोटे बड़े अवैध कार्य चल रहे है जिनके कारण सामाजिक व आस पास के निवासियों कों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों कों सबक सिखाया जा रहा है वो चाहे पुरुष हो या महिलायें ऐसे सभी असामाजिक तत्वके खिलाफ पुलिस कार्य वाही कर क्षेत्र के माहौल कों सुधारने का काम शुरू कर चुकी है,
बता दें की कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बस अड्डे के पास के बाहर कुछ महिलाएं निवासी लखनऊ हल कटरा बाजार ज्वालापुर हरिद्वार, निवासी सराय ज्वालापुर,निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार, निवासी ऋषिकुल हरिद्वार आपस में झगड़ रही हैं जिसकी सूचना पर कोतवाली नगर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे व उक्त झगड़ा करने वाली महिलाओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु वह एक दूसरे के साथ मारपीट पर आमदा फसाद पर उतारू थे बस अड्डे के आस पास रह रहे लोगों से ज्ञात हुआ की यह महिलाएं यात्रियों से रुपए पैसा मांगने का काम करती हैं।
व अन्य संदिग्ध कार्यों में भी संलिप्प्त रहती हैं शांति भंग होने का अंदेशा देख पुलिस टीम द्वारा चार महिलाओं के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम-उ0नि0 नरेंद्र सिंह रावत, सिपाही भारती रावत,हो0गा0 जमना