• Mon. Oct 20th, 2025

संदिग्ध कार्यों में संलिप्त व धर्मनगरी का महौल्ल खराब करने वाली चार महिलाओ के खिलाफ पुलिस कार्यवाही, जानिये क्या है मामला,

ByManish Kumar Pal

Feb 28, 2024

NEWS NATIONAL

हरिद्वार / धर्म नगरी हरिद्वार मे ऐसे बहुत से छोटे बड़े अवैध कार्य चल रहे है जिनके कारण सामाजिक व आस पास के निवासियों कों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों कों सबक सिखाया जा रहा है वो चाहे पुरुष हो या महिलायें ऐसे सभी असामाजिक तत्वके खिलाफ पुलिस कार्य वाही कर क्षेत्र के माहौल कों सुधारने का काम शुरू कर चुकी है,

बता दें की कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बस अड्डे के पास के बाहर कुछ महिलाएं निवासी लखनऊ हल कटरा बाजार ज्वालापुर हरिद्वार, निवासी सराय ज्वालापुर,निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार, निवासी ऋषिकुल हरिद्वार आपस में झगड़ रही हैं जिसकी सूचना पर कोतवाली नगर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे व उक्त झगड़ा करने वाली महिलाओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु वह एक दूसरे के साथ मारपीट पर आमदा फसाद पर उतारू थे बस अड्डे के आस पास रह रहे लोगों से ज्ञात हुआ की यह महिलाएं यात्रियों से रुपए पैसा मांगने का काम करती हैं।
व अन्य संदिग्ध कार्यों में भी संलिप्प्त रहती हैं शांति भंग होने का अंदेशा देख पुलिस टीम द्वारा चार महिलाओं के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम-उ0नि0 नरेंद्र सिंह रावत, सिपाही भारती रावत,हो0गा0 जमना

Related Post

रानीपुर क्षेत्र में जनता के बीच तेजी से उभर रहा ये एक चेहरा!धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ाई क्षेत्र मे हलचल, दीपावली पर बड़े स्तर पर मिठाई वितरण से बढ़ी चर्चा,
हरिद्वार पुलिस का दिवाली धमाका — जनता को मिला “मोबाइल वापसी” का स्पेशल गिफ्ट,सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन रिकवरी के तहत 32 खोए मोबाइल बरामद — करीब ₹8 लाख की रिकवरी, चेहरों पर लौटी मुस्कान
त्योहारों की तैयारियों के बीच सिडकुल पुलिस सतर्क मोड पर — पैदल गश्त में अतिक्रमण हटाया, संदिग्धों पर शिकंजा, साथ ही जनता से अपील मिलजुलकर खुशियों के साथ मनाये त्यौहार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed