News National
रोशनाबाद व सिडकुल मे ऐसे कई स्थान है जहाँ तेजी से अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, सिडकुल का नावोदय नगर आई एम सी चौक हो या रोशनाबाद महेद्रा चौक,चारों और अतिक्रमण ही अतिक्रमण नजर आने लगा है, महेद्रा, केविन केयर कम्पनी और निकट बिजली घर के आस पास से लेकर सरकारी स्कूल व स्पोर्ट स्टेडियम तक सब कुछ आज अतिक्रमण कि चपेट मे है, जिस कारण लोग यहाँ जाम जैसी बड़ी परेशानी से जूझ रहे है, सांय 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक कि स्तिथि तो ऐसी हो जाती है कि यहाँ से न तो कोई एम्बुलेंस गुजर सकती है और न ही कोई दमकल कि गाडी, अगर ऐसी कोई समस्या ख़डी हो जाती है तो आप समँझ सकते है कि स्तिथि कितनी भयानक हो सकती है,सड़क किनारे ही फलों कि दुकाने, कपड़ो कि दुकाने, जूतों कि दुकाने, सब्जी कि दुकाने व मोबाइल एसोसिरीज कि दुकाने,यहाँ सड़कों के किनारे सैकड़ो दुकाने लग रही है, इन दुकानों के आगे इतनी भी जगह नही होती कि इनका ग्राहक खड़ा हो सके, जिस कारण ग्राहक सड़को पर ही गाड़ियाँ पार्क कर ख़रीदारी करता है जिसके बाद वहाँ जाम लगने लगता है और ये कोई एक दिन कि बात नही बल्कि रोज कि स्तिथि है, रोज सांय के समय यहाँ हालात बद से बत्तर हो जाते है,
शनिवार और मंगलवार होता है भारी
शनिवार और मंगलवार ये दो दिन ऐसे है,जहाँ इस क्षेत्र मे पीठ बाजार सजता है, और ये बाजार 5 बजे से रात 9 बजे तक इन सड़क को 90% जाम कर देता है, जबकि इस पीठ बाजार के लिये ये जगह चिन्हित है ही नही, इस बाजार के कारण सरकारी स्कूल और स्टेडियम के मध्य जो सड़क है वो जाम का मुख्य कारण बनती है,
सड़क पर ही लगता है टेम्पो स्टेण्ड
एक तरफ सड़क पर लगता बाजार लोगो के लिये परेशानी खड़ी कर रहा है तो दूसरी और सड़क पर ही टेम्पो स्टेण्ड भी कोई कसर नही छोड़ रहा, यहाँ टेम्पू स्टेण्ड के नाम पर दर्जनों टेम्पो सड़क पर ही खड़े रहते है जिस कारण लोगो को यहाँ से गुजरने मे बहुत ज्यादा परेशानी होती है, परेशानी तक और ज्यादा बढ़ जाती है ज़ब इन टेम्पू मालिकों को कोई साइड मे हटने को बोल देता है, ऐसा कहने या करने पर ये लोग राहगीरों के साथ गाली गलोच व मारपीट पर उतारू हो जाते है,
प्रसाशन द्वारा पहले भी चार बार हटाया गया है ये अवैध अतिक्रमण,
बता दें कि रोशनाबाद का ये अतिक्रमण कोई छोटा अतिक्रमण नही है जिसे हरिद्वार प्रसाशन द्वारा पहले भी चार बार हटाया जा चूका है, लेकिन कुछ समय बाद यहाँ फिर से अतिक्रमण शुरू हो जाता है,